Site icon Money Making Mantra

कम समय के लिए लोन कैसे मिलेगा ?

आज के इस दौर में हर किसी को कभी न कभी कुछ समय के लिए पैसो की दिकत हो जाती है, और हम हर किसी से हम मांग भी नहीं सकते और बैंक शार्ट-टर्म लोन (कुछ समय) के लिए लोन नहीं देते हैं, अगर आपके साथ भी ऐसी प्रॉब्लम है तो आज आप बिलकुल सही जगह आएं है, आज में आपको बताने वाला हूँ की आप घर बैठे ही तुरंत लोन पा सकते हैं.

Short-Term लोन क्या है?

शार्ट टर्म लोन भी एक तरह का personal लोन होता है, फर्क इतना है की ये कुछ समय के लिए होता है, एक महीने या फिर एक साल के लिए होता है. शार्ट टर्म लोन बहुत कम ही बैंक देते है, Private Bank या NBFC ही ज्यादा तर ये लोन देती है, और इस्पे long term लोन से ज्यादा ब्याज (इंटरेस्ट) भी लगता है, और इस तरह के लोन, सामान्य पर्सनल लोन की तुलना में थोड़ी जल्दी मिल जाते हैं. ये इंस्टेंट लोन आपकी जिंदगी को बेहद आसान बना सकते हैं जिनके लिए आपको बैंकों का चक्कर लगाना नहीं पड़ता है क्योंकि उन्हें कम से कम दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन के माध्यम से दिया जाता है. चलिए अब यह जानने की कोशिश करते हैं कि ये आपको मिलेगा कैसे।

इसे भी पढ़े: How to Apply for HDFC Bank Consumer Durable Loan: WhatsApp

कम समय के लिए लोन कैसे मिलेगा? – (Short-term लोन कैसे मिलेगा)

बिना कोई बैंक के चक्कर लगये आप आसानी से 30000 रूपय तक का लोन पा सकते है। यहाँ में आपको Kissht App के मदत से आपके लोन लेने का तरीका बताने वाला हूँ।

 

 

Read this also:

Exit mobile version