HomeBlogHow to Download Indian Bank Account Statement Online

How to Download Indian Bank Account Statement Online

दोस्तों आज हम बात करने वाले की कैसे आप घर बैठे Indian Bank खाते का statement घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

How To Download Indian Bank Account Statement 

दोस्तों यहाँ में आपको इंटरनेट बैंकिंग के माधयम से इंडियन बैंक खाते का विवरण (statement) डाउनलोड करके दिखाने वाला हूँ. अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो सारे steps को ध्यान से पढ़े।

  • सबसे पहले अगर आप indian bank के ग्राहक है, तो आपको Indian बैंक के internet बैंकिंग में login करना होगा तो login कर लीजियेगा,

  • netbanking में login करने के बाद आपको राइट  साइड में account Statement का option मिलेगा आपको उसपे click कर देना हैं। 

  • क्लिक करने के बाद आपको अपना account नंबर और Statement date to date भर देना है (यानि आपको कब से कब तक का स्टेटमेंट चाहिए होगा।

Note: आप अधिक से 90 दिनों का ही स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है. अगर आपको इससे अधिक का चाहिए तो आपको वैसे ही अगल डेट से 90 दिन सेलेक्ट करके डाउनलोड करना होगा।

दोस्तों आप तीन स्टेप में ही अपना बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है, बैंक का विवरण डाउनलोड करना काफी आसान है, अगर आपको कोई दिक्कत होती है तो आप निचे दी गई वीडियो एक बार देखले आपके सरे doubts क्लियर हो जायेंगे।

- Advertisement -

इसे भी पढ़े:-

Allahabad Bank के ग्राहक है, तो ऐसे करे Indian Bank Net Banking में login

Allahabad Bank ने किये 4 बदलाव, अब पूरी तरह से हुआ Indian Bank

Icici Bank के ग्राहक अब Form 15G / 15H घर बैठे मोबाइल से कैसे जमा करें ?

- Advertisement -
Ankush Gupta
Ankush Guptahttp://moneymakingmantra.in
Ankush Kumar is the Founder of Market Money. He is an expert in Banking and Finance. He has appeared in B.Com (Banking & Finance) From Govt. College in Lucknow.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular