Cancel Cheque क्या होता है?
कैंसिल चेक एक प्रकार का साधारण चेक होता है जो आपके पास बैंक द्वारा दी गई चेक बुक होती है अगर आप उसमे से एक चेक निकालकर उसमे दो तिरछी लाइन बनाकर उसके बीच में CANCELLED लिख देते है तो इस प्रकार का चेक कैंसिल चेक माना जाता है । इस प्रकार किसी चेक को कैंसिल करने का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि कोई अन्य व्यक्ति इस प्रकार के चेक का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है । क्योंकि ये चेक सिर्फ बैंक में ही काम आता है। आप इस प्रकार से किसी भी बैंक के चेक को कैंसिल चेक बना सकते है । किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आपसे इस प्रकार का चेक लेने का उद्देश्य यह होता है कि वो व्यक्ति आपके बैंक की जानकारी ले सके।No Cost EMI क्या है? बिना ब्याज दिए EMI पर प्रोडक्ट कैसे ख़रीदे?
Cancel Cheque किस कम आता है?
Cancel cheque बैंक में बहुत से काम को आसान करता है। बैंक के एसे बहुत से काम है जो बिना कैंसल चेक के नही हो सकता है। तो चलिए जानते है कि कैंसल चेक किस कम आता है।-
बैंक में खाता खोलने के लिए
जब भी आप बैंक में खाता खुलवाना चाहते है। अगर आपका पहले से ही किसी बैंक में खाता है तो बैंक आपसे उस बैंक का Cancel Cheque मांग सकता है। ताकि नए बैंक के पास आपके दूसरे बैंक को सिक्योरिटी के रूप में रख सके। -
लोन के लिए
यदि आप किसी बैंक या कंपनी से लोन लेना चाहते है तो बैंक आपसे कैंसल चेक मांगेगा। ताकि वो कन्फर्म कर सके की आपका इस बैंक में खाता है। डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है? -
बीमा पॉलिसी के लिए
अगर आप बीमा पॉलिसी लेना चाहते है तो बीमा कम्पनी आपसे कैंसल चेक मांगता है ताकि बीमा का रिटर्न आपके खाता में आया सके। -
निवेश करने के लिए
जब आप म्यूचुअल फंड या स्टॉक मार्केट निवेश करते है तब आपको डीमैट अकाउंट खोलना होता है। डीमैट अकाउंट में kyc करने के लिए कैंसल चेक की आवश्यकता होती है। -
सैलरी पेमेंट के लिए
अगर आपकी सैलरी कम्पनी से ऑनलाइन पेमेंट द्वारा आती है तो कंपनी आपसे कैंसल चेक की डिमांड करता है।
Cancel Cheque से क्या जानकारी मिलती है?
कैंसल चेक से हमे वही जानकारी मिलती है जो एक चेक से मिलती है।- बैंक का नाम
- बैंक शाखा
- खाताधारक का नाम
- खाता नंबर
- IFSC
- MICR code
Cancel Cheque कैसे बनाए
कैंसिल चेक बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी चेक बुक में से एक चेक निकालना होगा । अब एक अच्छा सा पेन लेकर चेक के बिच में दो तिरछी लाइन खीचनी होगी ।चेक के बीच में दो तिरछी लाइन खीचने के बाद अब आप दोनों लाइनों के बिच में कैपिटल अक्षरों में CANCELLED लिख दे । इस प्रकार से आपका चेक कैंसिल चेक ( Cancel Cheque ) माना जायेगा ।
ध्यान रखे इस हेतु आप पेंसिल का इस्तेमाल कभी ना करे , वरना इसे रबर से मिटाकर उस चेक का कोई भी गलत इस्तेमाल कर सकता है ।