Site icon Money Making Mantra

Education Loan कितने प्रकार के होते हैं? और Education लोन कैसे लें?

क्या आप जानते है कि Education लोन क्या होता है? आज कल एसे बहुत से छात्र जिनको उच्च स्तरीय की शिक्षा करने में तकलीफ हो रही है। इसी समस्या को देखते हुए बैंक हमे education लोन देती है। तो चलिए जानते है की एजुकेशन लोन कितने प्रकार है? और Education लोन कैसे लें?

Education Loan क्या होता है?

एजुकेशन लोन उच्च शिक्षा के लिए बैंको द्वारा दिया गए लोन को ही, एजुकेशन लोन कहा जाता है। बहुत से एसे बच्चे है जिनकी घर की फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी न होने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते है, ये लोन उनको ही दिया जाता है।

इस लोन में भी बहुत से टर्म और कंडीशन है। ये लोन उनको ही दिया जाता है जो अपनी शिक्षा को लेकर सीरियस होते है। तो चलिए पता करते है कि इस लोन को कैसे प्राप्त कर सकते है।

Education लोन कितने प्रकार होते है?

एजुकेशन लोन के चार प्रकार के होते है। तो चलिए जानते है उस लोन को लिया कैसे जाता है।

Undergraduate Education Loan:-

ये लोन उनको दिया जाता है जो अपनी secondary education पूरी करके 3 और 4 साल के लिए कोर्स अप्लाई करते है ताकि उनको जॉब मिल सके।

Graduate Education Loan:-

यह लोन उनको दिया जाता है जो अपनी advance degree और higher education चाहते है। इस लोन की वजह से वो अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सकते है।

Career Education Loan:-

यदि कोई छात्र देश भर के ट्रेडिंग और तकनीकी स्कूलों और कॉलेजों में स्नातक कैरियर उन्मुख कार्यक्रमों में भाग लेना चाहता है तो उनके लिए करियर एजुकेशन लोन सबसे अच्छा है।

माता – पिता के लिए लोन:-

कुछ माता-पिता ट्यूशन फीस, रहने का खर्च, किताबें, वर्दी और अन्य खर्च जैसे अपने बच्चे की परिवहन लागत का भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं। उन माता-पिता के लिए माता-पिता का लोन अद्भुत है। यह लोन माता-पिता को अपने बच्चे की शिक्षा से संबंधित सभी खर्चों को पूरा करने में मदद करता है।

Education Loan के लिए छात्र की eligibility criteria

Education Loan के लिए दस्तावेज़

Education Loan कैसे लें?

एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। आप कुछ आसान चरणों में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Education लोन के क्या फायदे है?

उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गयी education लोन के बारे में जानकारी से काफी मदत मिली होगी।

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है?

Exit mobile version