HomeBankingएचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग का पासवर्ड कैसे बदलें?

एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग का पासवर्ड कैसे बदलें?

दोस्तों अगर एचडीएफसी बैंक के ग्राहक और अपने एचडीएफसी नेटबैंकिंग का पासवर्ड भूल चुके है. तो ये वीडियो आपके बेहद काम की है, इसके लिए आपको बैंक जाने की जरुरत भी नहीं है और नाही कोई चार्ज लगेगा, पासवर्ड चेंज करने के अगले स्टेप्स को ध्यान से पढ़े…

एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग का पासवर्ड कैसे बदलें ?

नेटबैंकिंग पासवर्ड बदलने के लिए आपका बैंक खाताधारक होना जरूरी है, उसके बाद आपको पासवर्ड चेंज करने के लिए पहले की तरह hdfc netbanking login पेज पर जाना होगा,

  • Login करने के लिए आपके पास customer id होना जरुरी है,
  • उसके बाद अगले स्टेप में आपको Forget Password का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करना होगा,

  • क्लिक करने के बाद आपको अपना Customer I’d भरना होगा,

  • Cust. I’d भरने के बाद आपको मोबाइल नंबर और ईमेल वेरिफिकेशन करना होगा,

  • और फिर आपको अपना नया पासवर्ड बनाना होगा,

  • उसके बाद आपका नया पासवर्ड बन जाएगा, और फिर आप अपने नए पासवर्ड से नेटबैंकिंग में आसानी से लॉगिन कर पाएंगे।

इसे भी पढ़े:

- Advertisement -
Ankush Gupta
Ankush Guptahttp://moneymakingmantra.in
Ankush Kumar is the Founder of Market Money. He is an expert in Banking and Finance. He has appeared in B.Com (Banking & Finance) From Govt. College in Lucknow.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular