दोस्तों आप मे से काफी लोगो ने Zest Money का नाम तो सुना होगा या फिर हो सकता हैं, की आप इसके कस्टमर हो, वैसे अपने बारे में बताऊ तो मैं भी इसका ग्राहक हूँ और मुझे Zest Money ने Rs.57000 का pre-approved loan आफर दिया है, मुझे ये ऑफर कैसे मिला और साथ में ये लोन अमाउंट बैंक खाते में कैसे आएगा।
Zest Money Pre-Approved Personal Loan कैसे मिलेगा?
Pre-approved Loan की सुविधा केवल ज़ेस्ट मनी यूज़र्स को ही मिलेगी अगर आप पहेली बार मे Personal loan पाना चाहते है, ऐसा नही होगा। Zest Money आपको Consumer Durable Loan (EMI on Online Shopping) देगा और अगर आप अपनी EMI समय पर pay करते हैं तो आपको खुद ही पर्सनल लोन का ऑफर्स मिल जाएगा।
Apply Pre-Approved Personal Loan
आपको अपने Zest Money अकॉउंट में लॉगिन करना होगा।
- Login करने के बाद आपको राइट साइड में Personal Loan Tab का Option मिलेगा आपको उसपे क्लिक कर देना हैं।
- Click करने के बाद आपको Loan Amount show होगा आप अपने अनुसार loan अमाउंट और EMI अमाउंट, टाइम पीरियड सिलेक्ट कर लेना हैं।
- और Submit पर क्लिक कर देना हैं।
- Document Review में 3-5 दिन का टाइम लगेगा।
- Last में आपका loan amount आपके register बैंक में disbursed हो जाएगा।
Time पर EMI Paid न करने से क्या होगा।
आपको बता दु की ये Loan आपके Cibil Score से जुड़ जाएगा, अगर आप समय से EMI जमा नही करेंगे तो आपका cibil score बिगड़ सकता हैं। उमीद करता हूँ कि आपको पता होगा कि Cibil Score क्या है और loan त लेते वक़्त इसकी कितनी जरूरत होती हैं।
Honest Review After Applying Loan
दोस्तो इस लोन को अप्लाई करने के बाद, मैं आपसे अपना ऑनेस्ट रिव्यु देने का सोचा, क्योंकि मैं काफी परेशान हो चुका हूँ।
- अगर आपको Pre-approved loan ऑफर मिलता हैं, तो आप इसे 1 से 18 तारीख के बाद ही इसे अप्लाई करें। क्योंकि Apply Date से ही आपकी repayment डेट कन्फर्म हो जाती हैं। लेकिन Loan Amount Disbursed होने में 10-15 दिन लग जाते हैं।
- अगर आपकी Credit Limit बची हुई हैं तो उसे यूज़ कर लें क्योंकि पर्सनल लोन अप्लाई करते ही आपकी credit limit locked हो जाएगी।
- पर्सनल लोन के वक़्त आपको काफी टाइम wait करना होगा क्योंकि प्रोसेसिंग टाइम 10 दिन का होता है, Loan Amount disbursing में 10 दिन लग जाते है, लोन मिलता तो हैं पर अधिक समय और तो और बेटर कस्टमर सपोर्ट भी नही मिलता हैं।
हमने अपना ऑनेस्ट रिव्यु आपके साथ शेयर किया ताजी आपको कही परेशानी न हो, उमीद करता आपको हमारा आर्टिकल पढ़के कुछ जानकारी मिली होगी।
Note: Bank or Bank Officers/Agent Never Ask Your Banking Details like (Atm Card No, CVV, Pin, Password..etc). Don’t Share with Anyone 🙄🙄🙄
[…] इसे भी पढ़े: How To Get Instant Pre-approved Personal Loan – ZestMoney […]