Site icon Money Making Mantra

IPO क्या होता है और IPO में निवेश कैसे करें?

IPO

क्या आप जानते है कि IPO क्या होता हैं? यदि आपको नहीं पता है कि IPO क्या है और ये शेयर मार्केट में कैसे आता है। आज में आपके इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं। शेयर मार्केट के IPO में निवेश कैसे करें।

IPO क्या होता है?

IPO का पूरा नाम initial public offer. शेयर मार्केट में IPO को हिंदी में शुरुआती सार्वजनिक ऑफर कहते है।

शेयर मार्केट में कंपनिया पहली बार आम आदमी को अपने कंपनी की हिस्सेदारी बटती है और कंपनी अपने लिए धन राशि जुटती है, ताकि कंपनी और आगे बढ़ सके। निजी कंपनी शेयर मार्केट के जरिए अपनी IPO लिस्ट करती है। जिसके जरिए आम आदमी खरीद सकता है।
आईपीओ एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके तहत निजी कंपनियों द्वारा नए स्टॉक जारी करने और सार्वजनिक निवेश के माध्यम से पूंजी जुटती है। असल में शेयर मार्केट में लिस्ट होने के लिए प्राइवेट कंपनी IPO लाती है।

IPO कैसे लिया जाता है?

आईपीओ को खरीदने का आसान तरीका इस प्रकार है।

सबसे पहले आपको जानकारी होनी चाहिए की कोनसी कंपनी आईपीओ जारी करने वाली है। आगामी आईपीओ जारी करने वाली कंपनी के नाम और समय की सूचि इसी ब्लॉग में अलग से आगामी आईपीओ कंपनी की सूचि वाली ब्लॉग पोस्ट मिल जाएगी जिसमे आप को सभी नई कंपनी के नाम और आईपीओ के जारी होने की तारीख और समय विवरण सहित मिल जायेगा।

Finance क्या है? भारत की बेस्ट फाइनेंस कंपनियां कौन-सी है?

इस आईपीओ ब्लॉग पोस्ट में आईपीओ कैसे ख़रीदा जाता है, इसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जो इस प्रकार है –

IPO में निवेश कैसे करें?

आईपीओ जारी करने वाली कंपनी अपने आईपीओ को इनवेस्टर्स के लिए 3-10 दिनों के लिए ओपन करती है. मतलब कोई भी आईपीओ जब आता है तो उसे कोई भी इनवेस्टर 3 से 10 दिनों के भीतर ही खरीद सकता है. कोई कंपनी अपने आईपीओ जारी करने की अवधि सिर्फ 3 दिन भी रखती है तो कोई तीन दिन से ज्यादा रखती है.

आप इन निश्चित दिनों के भीतर की कंपनी की साईट पर जाकर या रजिस्टर्ड ब्रोकरेज के जरिए आईपीओ में इनवेस्ट कर सकते हैं. अब अगर आईपीओ फिक्स प्राईस इश्यू है तो आपको उसी फिक्स प्राईस पर आईपीओ के लिए अप्लाई करना होगा, और अगर आईपीओ बुक बिल्डिंग इश्यू है तो आपको उस बुक बिल्डिंग इश्यू पर ही बिड लगानी होगी.

GST क्या है? GST के कितने प्रकार हैं? और GST के फायदे?

IPO के क्या फायदे है?

आईपीओ में निवेश के बहुत फायदे होते है जिनमे से कुछ इस प्रकार है।

IPO के नुकसान क्या है?

उम्मीद करते है आपको मेरी तरफ से दी गयी आईपीओ के बारे में जानकारी से काफी मदत मिली होगी।

RD अकाउंट क्या है? RD अकाउंट कैसे खोले ?

Exit mobile version