Site icon Money Making Mantra

Multibagger Stocks क्या है? कम पैसे में बड़ा फायदा

Multibagger Stocks

क्या आप भी अपने पैसो को इन्वेस्ट करके करोड़ों रूपए कमाना चाहते है? तो ऐसे में आप Mutibagger Stocks में इन्वेस्ट कर सकते है और वैसे भी अब भारत में भी अधिकतर लोग अपने पैसों को स्टॉक्स, म्यूच्यूअल फंड्स या क्रिप्टोकरंसी जैसी जगहों पर निवेश कर रहे हैं.

क्योंकि कुछ ऐसे भी स्टॉक्स होते हैं जिनमें यदि आप अपने पैसे निवेश करते हैं तो वह कुछ समय के बाद 100 गुना या उससे भी अधिक का रिटर्न दे सकते हैं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इसी तरह के स्टॉक्स को खोज कर उनमें अपने पैसे निवेश कर करोड़ों रुपए कमा चुके हैं.

अगर आप भी स्टॉक्स में पैसे इन्वेस्ट करके 100% – 200% या इससे भी अधिक रिटर्न चाहते है तो उसके लिए आपको Multibagger Stocks Find करने होंगे यदि आपको इसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नही है कि Multibagger Stocks क्या होते है? तो आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी मिल जायेगी.

Multibagger Stocks क्या है?

मल्टीबैगर स्टॉक्स की पहचान करने से पहले हमें यह जान लेना ज्यादा जरूरी है कि आखिर मल्टीबैगर स्टॉक्स क्या होते हैं,  इसको यदि सरल भाषा में समझा जाए तो मल्टीबैगर स्टॉक्स उन स्टॉक्स को कहा जाता है. जो कि एक बार पैसे निवेश करने पर बार-बार रिटर्न देता रहे या ऐसे स्टॉक्स जिनके एक शेयर की कीमत बहुत कम हो मगर वह कुछ ही समय के अंदर आपको 100% या उससे भी अधिक का रिटर्न दे तो इस तरह के स्टॉक्स को मल्टीबैगर स्टॉक्स कहा जाता है.
इस तरह के स्टॉक्स को आप भी खोज सकते हैं मगर उसके लिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. यह पूरी तरह से कंपनी के ग्रोथ पर ही निर्भर करता है कि वह किस तरह से काम कर रहे हैं या मार्केट में उस कंपनी के बनाए हुए प्रोडक्ट की कितनी डिमांड है. 

मल्टीबैगर स्टॉक की पहचान कैसे करें?

किसी भी कंपनी के शेयर की कीमत में बढ़ोतरी हो इसके पीछे कुछ वजह हो सकती है पहला ये है की उस कंपनी की कमाई में साल दर साल तेज से मुनाफा हो ऐसे में उसका स्टॉक है. एक मल्टीबैगर स्टॉक बन सकता है या PE Ratio के बढ़ने पर भी हो सकता है कि उस स्टॉक की कीमत दिन प्रतिदिन बढ़ने लगे.

कुछ इसी तरह से और भी कारण होते हैं जिनकी वजह से एक सामान्य स्टॉक  के शेयर की कीमत बढ़ने पर  वह मल्टीबैगर स्टॉक बन जाता है तो यदि आप भी इन सभी चीजों को अच्छी तरह से समझ लेंगे तो आपको मल्टीबैगर स्टॉक्स की पहचान करने में आसानी हो जाएगी.

इसके लिए हमने नीचे कुछ मुख्य चीजें बताइए हुई हैं जिनको ध्यान में रखते हुए यदि आप मल्टीबैगर स्टॉक्स की पहचान करेंगे तो इनको आसानी से ढूंढा जा सकता है. मगर यह जरूरी नहीं है कि आपके द्वारा ढूंढा गया स्टॉक  करोड़ों रुपए कमा कर दे स्टॉक्स में पैसे निवेश करना जोखिम हो सकता है. इसीलिए आप अपने द्वारा किए गए रिसर्च से ही स्टॉक्स में पैसे निवेश करें.

1. PE Ratio पर ध्यान दीजिये 

कंपनी के शेयर की कीमत में बढ़ोतरी होगी या नहीं इस बात का अंदाजा PE Ratio को देखकर लगाया जा सकता है क्योंकि यह कंपनी की वैल्यूएशन को दर्शाता है. यदि PE Ratio अधिक है तो समझ जाइए कि इसके शेयर की कीमत और भी बढ़ सकती है.

PE Ratio दो कारणों पर बढ़ता है पहला जब वो कंपनी सही तरीके से काम कर रही और उसकी कमाई हर वर्ष सही हो रही है. तो ऐसे में PE Ratio तो बढेगा ही साथ में मार्किट में उसके शेयर की कीमत भी बढ़ेगी.

तथा दूसरा जब कोई कंपनी नई और मार्किट को ऐसा लगे की हाँ इस कंपनी का फाइनेंशियल पोजिशन मजबूत है. तो उसका भी PE Ratio अधिक ही रहेगा जिसके वजह से उसके भी शेयर की कीमत बढ़ सकती है.

2. कंपनी के विकास दर को देखे 

मल्टीबैगर स्टॉक्स ढूंढने के लिए आपको कंपनी के विकास दर को भी देखना जरूरी है कि उस कंपनी ने पिछले कुछ दिनों में कितना विकास किया है. जैसे कि इन दिनों भारत में डिजिटल इंडिया या इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल पर जोरों से काम किया जा रहा है.

तो इस बात से यह पता चलता है कि आने वाले समय में इन चीजों का ज्यादा उपयोग होने वाला है. तो इसी बात को ध्यान रखते हुए इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल बनाने वाली कंपनियों की विकास दर पर ध्यान दीजिए या फिर आप अपने रिसर्च के अनुसार और भी कई तरह के स्टॉक को ढूंढ सकते हैं.

यदि आपको ऐसा लगता है कि उन कंपनियों में आने वाले समय में अधिक विकास हो सकता है तो ऐसे में आप उनका शेयर खरीद कर रख सकते हैं.

3. Debt to Equity 

तो जब हम किसी कंपनी के शेयर को खरीदने से पहले फंडामेंटल एनालिसिस करते हैं तो वहां पर हमें Debt to Equity लिखा हुआ मिलता है. जिसका मतलब यह होता है कि उस कंपनी पर कितना कर्ज है यदि वह  0.3 से अधिक है तो इस स्थिति में आपको उस कंपनी के शेयर नहीं खरीदनी चाहिए.

यदि उस कंपनी पर किसी भी प्रकार का कोई लोन या कर्जा नहीं होगा तो उसे अपनी कंपनी की ग्रोथ करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है तो ऐसे में जब कंपनी धीरे-धीरे ग्रोथ करने लगेगी तो उसके शेयर की कीमत भी अपने आप बढ़ने लगेगी.

4. कंपनी डिविडेंड दे रही है या नही?

कंपनी अपने  होने वाले लाभ में से कुछ हिस्सा अपने निवेशकों को देती है इसी को डिविडेंड कहा जाता है यदि कोई कंपनी है जो अपने निवेशकों को डिविडेंड दे रही है तो ऐसे में थोड़े बहुत चांसेस बन जाते हैं कि वह मल्टीबैगर स्टॉक्स साबित हो.

यदि कोई कंपनी डिविडेंड नहीं दे पा रही है तो ऐसे में समझ जाइए कि जब वह अपने निवेशकों को डिविडेंड ही नहीं दे पा रही है तो भविष्य में शायद ही  उसके शेयर की कीमत में बढ़ोतरी आए.

5. EPS (Earning Per Share) को देखे 

EPS को देखने से पहले इसका मतलब जान लेते हैं हर कंपनी के पास हजारों या लाखों शेयर होते हैं वह कंपनी अपने एक शेयर से कितना लाभ उठा रही है उसी को Earning Per Share या EPS कहा जाता है.

इसे देखने के लिए आप कंपनी के फंडामेंटल एनालिसिस वाले सेक्शन में आ जाइए वहीं पर आपको EPS लिखा हुआ मिल जाता है अब यदि अर्निंग पर शेयर अधिक है तब जाकर आप इसके शेयर को  खरीदेंगे तो हो सकता है कि आपको मुनाफा जरूर हो.

क्या Multibagger Stocks में निवेश करना चाहिए?

हो सकता है कि आप लोगों के मन में भी यह सवाल जरूर बार-बार आ रहा हो कि क्या हमें मल्टीबैगर स्टॉक्स में अपने पैसों को निवेश करना चाहिए या फिर नहीं तो इसका जवाब आपको खुद ही ढूंढना होगा क्योंकि हर एक व्यक्ति आसानी से मल्टीबैगर स्टॉक्स को नहीं खोज सकता है.

यह आपके रिसर्च पर ही निर्भर करता है कि आप किस प्रकार से रिसर्च कर रहे हैं और आपको स्टाफ के बारे में कितना जानकारी है यदि आपने अभी हाल ही में स्टॉक्स में पैसे निवेश करना शुरू किया है तो ऐसे में आप ही हक़ गलती बिल्कुल ना करें आप को बहुत बड़ा जोखिम भी उठाना पड़ सकता है.

क्योंकि आपने यदि गलत स्टॉक को चुन लिया तो ऐसे में आपके द्वारा निवेश किए गए सभी पैसे डूब भी सकते हैं इसीलिए सोच समझकर ही निवेश करिए.

मल्टीबैगर स्टॉक्स खरीदने का फायदा यह होता है  कि यह आपको कम कीमत में ही मिल जाते हैं जिसकी वजह से आप उस कंपनी के अधिक शेयर खरीद पाते हैं जिसके वजह से आपको जब रिटर्न मिलता है तो उसकी कीमत अच्छी पहुंच जाती है.

यह थी हमारी तरफ से मल्टीबैगर स्टॉक्स के बारे में पूरी जानकारी उम्मीद करते हैं कि अब आप लोगों को यह समझ आ चुका होगा कि मल्टीबैगर स्टॉक्स क्या होते हैं और मल्टीबैगर स्टॉक्स की पहचान कैसे की जाती है यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं.

Exit mobile version