आज हम सभी हर कोई सामान खरीदना पसंद करते हैं, आप में से काफी लोगो को कई सामान तो लेना चाहते पर उतना पैसा तुरंत देने के लिए नहीं होता, और हर कोई Credit Card का भी इस्तेमाल नहीं कर सकता, मगर सामान लेने की चाहत होती है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही तो आप आज बिलकुल सही जगह आएं है. यहाँ में आपको pre-approved debit card emi के बारे बताने वाले हैं, जिसे आप कोई भी product emi पर ले सकते है.
Emi क्या होता हैं?
सबसे पहले आपके लिए ये जाना बहुत जरूरी है कि EMI क्या होती है। EMI का पूरा नाम Equated Monthly Installment है। जिसका मतलब है कि वह एक समान क़िस्त(रकम) जिसे अपने loan की पूरी रकम को पूरा करने के लिए छोटी छोटी installment में देते है उसे EMI कहते है।
आज आप किसी भी मंहगे समान को EMI पर ख़रीद सकते है। चाहे वह electronic Product हो या फिर Non electronic Product बाजार में बहुत सारी कंपनियों है जो आपको EMI पर समान बेचती है।
Debit Card Emi क्या होता है?
डेविट कार्ड ईएमआई का मतलब आप अपने डेबिट कार्ड से कोई भी सामान आसान किस्तो में खरीद सकते है, मगर ये ऑफर बैंक अपने बेस्ट कस्टमर को ही देता है यानि जिनका cibil score अच्छा होता हैं, अभी फ़िलहाल इंडिया के 6 बैंक (Axis, Hdfc, ICICI, SBI, Kotak Mahindra Bank, Fedral Bank) ही Debit Card Emi की सुविधा अपने ग्राहकों को देते हैं. अगर आप इनमे से किसी भी बैंक के ग्राहक है तो आपको Pre-Approved Debit Card Emi मिल सकता हैं।
Cibil Score या Credit Score क्या होता हैं?
आपका CIBIL स्कोर तीन अंको का एक नंबर होता हैं, जो 300 से 900 के बीच होता है. इसके आधार पर आपकी credit स्कोर का आकलन किया जाता है. यह स्कोर आपकी credit हिस्ट्री और आपके cibil रिपोर्ट में पाए गए विवरणों को ध्यान में रखने के बाद प्राप्त किया जाता है,
इसे भी पढ़े: How To Get Instant Pre-approved Personal Loan – ZestMoney
Debit Card Emi कैसे मिलेगा?
बैंक के अनुसार ये ऑफर आपके Cibil Score के तहत मिलता है, अगर आपका सिबिल अच्छा है तो बैंक आपको Debit Card EMI offer करती है, मगर मैं आपको अपनी राय दू तो ये ऑफर आपको तभी मिलेगा जब आप अपने debit card का इस्तेमाल online transaction या online shopping करते हैं।
इसे भी पढ़े: No Cost EMI क्या है? बिना ब्याज दिए EMI पर प्रोडक्ट कैसे ख़रीदे?
डेबिट कार्ड से ऑनलाइन EMI कर सकते है?
जी बिलकुल, अब तो Amazon और Flipkart पर भी आप डेबिट कार्ड इएमई के जरिये shopping कर सकते है आपका flipkart या amazon register mobile no. और bank register mobile no. same होना चाहिए तभी आप इसके लिए eligible होंगे।
यहाँ में आपको Flipkart से Debit Card EMI पर प्रोडक्ट खरीदके दिखा देता हूँ, आप चाहे तो अमेज़न से भी डेबिट कार्ड ईएमआई खरीद सकते हैं.
Step1: सबसे पहले आपको जो भी प्रोडक्ट Buy करना वो सेलेक्ट कर ले. में यहाँ एक smartphone Realme C35 सेलेक्ट कर लेता हूँ.
Step2: आप ईएमई प्लान चेक कर सकते है, जो आप चाहे वो सेलेक्ट कर लें. उसके बाद Buy Now पर click कर लें.
Step3: Order Place और Address फिल करने के बाद Continue का option आता है. अब उसपे click कर दें।
Step4: Order Place करने के बाद Payment ऑप्शन में आपको EMI option में Debit Card Emi की फैसिलिटी मिले जाएगी उसे सेलेक्ट कर लें,
Step 5. उसके बाद आपको card का detail दर्ज करके Confirm option पर click करेंगे और Otp भरने के बाद payment Confirm हो जायेगा और Phonebook हो जायेगा.
Note: ये booking अमाउंट आपके New Debit card के रूप में show करने में 5-8 working days लग जायेंगे।
यहाँ मैंने आपको एक example बताया है इसी तरह से top smartphones brand के साथ-साथ tv, और दूसरे products पर भी Debit Card EMI पर खरीद सकते है. लेकिन आपको ध्यान देना है की जो भी product book कर रहे है वह eligible है या नहीं इसके लिए ये जरूर चेक कर ले.
दोस्तों! अगर आपके पास Credit Card है तो amazon या Flipkart से No Cost EMI पर कोई भी Product buy करने से आपका बहुत फायदा है. लेकिन अगर Credit Card नहीं है तो भी आप EMI पर सामान खरीद सकते है.
उम्मीद है आपको यहाँ बदी गई जानकारी से समझ में आ गया होगा और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में जरूर बताये।
[…] इसे भी पढ़े: Pre-approved Debit Card EMI क्या है और कैसे मिलेगा? […]
[…] Pre-approved Debit Card EMI क्या है और कैसे मिलेगा? […]
[…] the two largest stock exchanges in India and the largest in Asia, after Japan, China and Hong Kong. Pre-approved Debit Card EMI क्या है और कैसे मिलेगा? NSE and BSE are both stock exchanges, there are about 5000 companies listed on BSE, which is the […]