Site icon Money Making Mantra

Transfer Money Credit Card to Bank Account Free – In Hindi

नमस्कार दोस्तों, इस बढ़ते युग में आज कल हर किसी के पास Credit Card है, जिनके पास नहीं है, वो पाना चाहते हैं. क्यूंकि क्रेडिट कार्ड हमे बिना कोई इंटरेस्ट चार्ज के 45-50 दिनों के लिए पैसा इस्तेमाल करने को देता है. पर काफी लोग क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता, क्यूंकि आप हर महीने शॉपिंग तो करेंगे नहीं, ( जैसे मान लिजिये आपको 75000 रूपय की लिमिट का कार्ड मिला आपको स्मार्टफोन ईएमआई पर लेना नहीं, तो 75000 की लिमिट का करेंगे क्या?)

ऐसे में काफी लोग अपने credit Card को कैश में कन्वर्ट करना चाहते है, पर ATM से कैश विथड्रॉल आपको ज्यादा चार्ज (approx 3%) लगेगा, ऐसे में आप करेंगे क्या, यहाँ में आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप अपने Credit Card Amount को आसानी से Bank Transfer कर सकेंगे।

Money Transfer Credit Card To Bank?

पहले तो में आपको ये बता दू की आपको Credit Card to Bank Transfer चार्ज देना होगा।

Credit Card से Bank Transfer कैसे करें?

 

उस ऐप्प का नाम है Cred आप इसे Playstore या AppStore से डाउनलोड भी कर सकते हैं, आपने इसके काफी प्रचार (advertisment) भी देखे होंगे IPL के टाइम में राइट।

Bank Transfer करने के लिए आपके इस ऐप्प से Rent Pay करना होगा, टेंशन न लीजिये मंथली 1 लाख तक वो आपसे कोई प्रूफ नहीं मांगेगा, आप Landlord के अकाउंट की जगह पर अपना अकाउंट देकर पैसे को तुरंत अपने अकाउंट में रिसीव कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े:
How To Get Instant Pre-approved Personal Loan – ZestMoney
Apply Hdfc Bank Cheque Book Online (2021)- In Hindi
Otp क्या हैं? Otp Full-Form और इसके फायदे

Exit mobile version