HomeBlogTransfer Money Credit Card to Bank Account Free - In Hindi

Transfer Money Credit Card to Bank Account Free – In Hindi

नमस्कार दोस्तों, इस बढ़ते युग में आज कल हर किसी के पास Credit Card है, जिनके पास नहीं है, वो पाना चाहते हैं. क्यूंकि क्रेडिट कार्ड हमे बिना कोई इंटरेस्ट चार्ज के 45-50 दिनों के लिए पैसा इस्तेमाल करने को देता है. पर काफी लोग क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता, क्यूंकि आप हर महीने शॉपिंग तो करेंगे नहीं, ( जैसे मान लिजिये आपको 75000 रूपय की लिमिट का कार्ड मिला आपको स्मार्टफोन ईएमआई पर लेना नहीं, तो 75000 की लिमिट का करेंगे क्या?)

ऐसे में काफी लोग अपने credit Card को कैश में कन्वर्ट करना चाहते है, पर ATM से कैश विथड्रॉल आपको ज्यादा चार्ज (approx 3%) लगेगा, ऐसे में आप करेंगे क्या, यहाँ में आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप अपने Credit Card Amount को आसानी से Bank Transfer कर सकेंगे।

Money Transfer Credit Card To Bank?

पहले तो में आपको ये बता दू की आपको Credit Card to Bank Transfer चार्ज देना होगा।

Credit Card से Bank Transfer कैसे करें?

  • CRED

 

उस ऐप्प का नाम है Cred आप इसे Playstore या AppStore से डाउनलोड भी कर सकते हैं, आपने इसके काफी प्रचार (advertisment) भी देखे होंगे IPL के टाइम में राइट।

Bank Transfer करने के लिए आपके इस ऐप्प से Rent Pay करना होगा, टेंशन न लीजिये मंथली 1 लाख तक वो आपसे कोई प्रूफ नहीं मांगेगा, आप Landlord के अकाउंट की जगह पर अपना अकाउंट देकर पैसे को तुरंत अपने अकाउंट में रिसीव कर सकते हैं।

  • Cred App को ओपन करने पर आपको कार्ड सेक्शन में Rent Pay का ऑप्शन मिल जायेगा, आपको उसमे Pay Now पर क्लिक कर देना है.
  • क्लिक करने के बाद आपको पेमेंट के कई सरे ऑप्शन मिल जायेंगे, (जैसे House rent, maintenance, Office rent, Deposit, Tokken) आप किसी के जरिये भी पेमेंट करके अमाउंट अपने बैंक खाते में ले सकते हैं। बेटर होगा की आप Rent Pay को सेलेक्ट करें।
  • उसके बाद Landlord के नाम में आप अपना नाम भर दें, (Same as Bank Account)
  • फिर Account number और Ifsc Code (आप Upi से भी Payment ले सकते है),
  • Address आप कही का दे सकते है,
  • उसके बाद आपको Credit Card की डिटेल भरनी होगी,
  • और फिर अमाउंट आपके बैंक खाते में instant transfer हो जायेगा, (time taken 2-14 minutes) लेकिन जल्दी हो जाता हैं,

इसे भी पढ़े:
How To Get Instant Pre-approved Personal Loan – ZestMoney
Apply Hdfc Bank Cheque Book Online (2021)- In Hindi
Otp क्या हैं? Otp Full-Form और इसके फायदे

- Advertisement -
Ankush Gupta
Ankush Guptahttp://moneymakingmantra.in
Ankush Kumar is the Founder of Market Money. He is an expert in Banking and Finance. He has appeared in B.Com (Banking & Finance) From Govt. College in Lucknow.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular