HomeBankingRD अकाउंट क्या है? RD अकाउंट कैसे खोले ?

RD अकाउंट क्या है? RD अकाउंट कैसे खोले ?

क्या आप जानते है कि RD अकाउंट क्या है? यदि आप अपने कमाई से कुछ पैसे बचत करना चाहते है तो आप सही पेज पे आए है, यहां आपको बताया जाएगा की आप अपने पैसे को आरडी के जरिए कैसे बचत कर सकते है। तो चलिए जानते है कि आरडी अकाउंट कैसे खोलें।

RD क्या है?

RD का पूरा नाम Recurring Deposit हैं। हिंदी में Recurring Deposit को आवर्ती जमा कहते है।

आरडी आवर्ती जमा एक ऐसी बचत योजना है, जिसके अंतर्गत आप बैंक या डाकघर में प्रतिमाह एक एक निश्चित धनराशि जमा कर सकते है | सबसे खास बात यह है, कि बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा जमा राशि पर आपको एक निश्चित दर से ब्याज भी मिलता है.

Bajaj Finserv EMI Card क्या हैं और कैसे अप्लाई करें?

आज से कुछ वर्ष पूर्व आरडी अकाउंट की सुविधा सिर्फ पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध थी, परन्तु वर्तमान में यह सुविधा विभिन्न प्रकार के बैंकों द्वारा भी प्रदान की जा रही है | आप अपनी सुविधा के अनुसार यह अकाउंट किसी भी बैंक या डाकघर में खोल सकते है ।

बैंक द्वारा खोले जानें वाले आरडी अकाउंट में मेच्योरिटी पीरियड के कई आप्शन अर्थात 3 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक मिल जाते है, जिन्हें आप अपनी बचत के अनुसार निर्धरित कर सकते है | वहीँ यदि हम पोस्ट ऑफिस की बात करे, तो डाकघर में आरडी अकाउंट के लिए 5 वर्ष का समय निर्धारित है | इसका अर्थ यह है, कि प्रति माह एक निर्धारित राशि जमा करनी होती है और पांच वर्ष का समय पूरा हो जानें के बाद आपके अकाउंट की मेच्योरिटी जिसमें ब्याज सहित आपको पूरी धनराशि मिल जाती है |

RD अकाउंट कैसे खोलें?

आरडी अकाउंट आप बैंक और पोस्ट ऑफिस में खोल सकते है। ये अकाउंट खोलने के लिए आपको बैंक और पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।

- Advertisement -

Rights and Duties of Principal : Business Law

यदि आप अपना आरडी अकाउंट किसी बैंक में ओपन करते है, तो इसके लिए न्यूनतम और अधिकतम राशि का निर्धारण बैंक द्वारा किया जाता है | प्रत्येक बैंक का मिनिमम अकाउंट बैलेंस 100 रुपये से लेकर 500 रूपए तक अलग-अलग होता है | जबकि डाकघर में यह अकाउंट आप कम से कम 10 रुपये से ओपन कर सकते है और इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा निर्धारित नहीं है |

इसके आलावा आप अपनी इच्छानुसार कितनें भी आरडी अकाउंट खोल सकते है, आप नाबालिक के लिए भी यह अकाउंट ओपन करवा सकते है | डाकघर में आरडी खाते की मैच्योरिटी टाइम 5 वर्ष निर्धारित है। हालांकि आप इसे वर्ष दर वर्ष के आधार पर अगले 5 वर्षों तक जारी रख सकते है। सबसे खास बात यह है, कि डाकघर में आप अपना यह खाता कम से कम 100 रुपये से खोल सकते है |

RD अकाउंट में कितना ब्याज दर मिलता है?

आवर्ती जमा या आरडी अकाउंट में जमा धनराशि पर मिलनें वाले ब्याज की बात करे, तो बचत खाते की अपेक्षा आरडी अकाउंट ब्याज अधिक मिलता है | साधारणतया इसमें ब्याज दर लगभग 6 प्रतिशत से लेकर 9 प्रतिशत तक होती है | हालाँकि आरडी की ब्याज दर समय के अनुसार परिवर्तित होती रहती है |

इसलिए आप जब कभी बैंक या पोस्ट ऑफिस में आरडी ओपन करवायें तो आपको इस बात की जानकारी अवश्य कर लेनी चाहिए कि कितनें समय की आरडी में आपको सबसे अधिक ब्याज मिल रहा है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि आरडी अकाउंट का इंटरेस्ट रेट फिक्स्ड डिपाजिट में मिलनें वाले ब्याज दर के बराबर ही होता है.

Debit Card EMI क्या है? Debit Card EMI कैसे जमा करते हैं?

क्या समय से पहले पैसे निकाल सकते है?

पोस्ट ऑफिस या बैंक में रेकरिंग डिपॉजिट या आरडी अकाउंट खुलवाने के पश्चात यदि आपको अचानक पैसे की आवश्यकता पड़ जाती है, तो आप अपने आरडी खाते से जमा की गयी धनराशि का 50 प्रतिशत पैसा निकाल सकते है परन्तु आप यह धन 1 वर्ष का समय व्यतीत होनें के पश्चात ही निकाल सकते है |

हालांकि आपको यह धन किसी भी समय निर्धारित दर पर ब्याज के साथ एकमुश्त जमा करना होता है | जिससे आपका यह अकाउंट पहले की भांति चलता रहेगा | यदि आप किसी माह अपनी मासिक किश्त जमा नहीं करते है, तो आप अगले माह तय मासिक किश्त के साथ डिफ़ॉल्ट राशि को जोड़कर जमा कर सकते है |

RD के क्या फायदे है?

  • पोस्ट ऑफिस के आरडी में आप सिंगल के साथ-साथ ज्वॉइंट अकाउंट भी ओपन कर सकते है |
  • ज्वॉइंट अकाउंट अर्थात संयुक्त खाते में अधिकतम 3 बालिग व्यक्ति शामिल हो सकते है |
  • दस वर्ष से अधिक आयु के बच्चे के नाम से यह अकाउंट पेरेंट्स अपनी देख-रेख में ओपन करवा सकते है |
  • इस खाते का मेच्योरिटी टाइम 5 वर्ष निर्धारित है, परन्तु आप अपनी इच्छानुसार अगले 5 वर्षों के लिए और बढ़ा सकते है, परन्तु आपको इसके लिए मेच्योरिटी के पहले आवेदन करना होगा |
  • आप अपनें इस खाते से 1 वर्ष पश्चात जमा धनराशि की 50 प्रतिशत राशि लोन के रूप में प्राप्त कर सकते है, जिसे आपको ब्याज के साथ एकमुश्त वापस करना होता है.

Cancel Cheque क्या होता है? और कैंसल चेक किस कम आता है?

- Advertisement -
Ankush Gupta
Ankush Guptahttp://moneymakingmantra.in
Ankush Kumar is the Founder of Market Money. He is an expert in Banking and Finance. He has appeared in B.Com (Banking & Finance) From Govt. College in Lucknow.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular