HomeBlogHow many ways to gets Credit Card - in Hindi

How many ways to gets Credit Card – in Hindi

आज कल Credit Card हर कोई लेना मगर ये कुछ खास ग्राहक को ही मिल पता है, अगर आप इन खास ग्राहक में नहीं आते है तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं, यहाँ में आपको क्रेडिट कार्ड लेने के तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ, आपको लिए जो बेस्ट हो आप उसे फॉलो करके आसानी से आप भी क्रेडिट कार्ड पा सकते हैं।

Ways to gets Credit Card – क्रेडिट कार्ड लेने के तरीके

Against Fixed Deposit

सबसे पहले तो ये की Fixed Deposit (FD) के Against Credit Card हर कोई बैंक ऑफर करते है, और इसके लिए apply करने का प्रोसेस भी काफी simple हैं, जिस बैंक का आपको क्रेडिट कार्ड चाहिए उसमे आपका saving account होना जरुरी है. और फिर आपको FD कराना होगा, FD करने के दो से तीन बाद आप उसके against नए credit card के लिए apply कर पाएंगे, और क्रेडिट कार्ड में आपको FD अमाउंट का 75-90% तक card limit मिल जाएगी।

Note: जब तक आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तब तक आप Fixed Deposit अमाउंट को ब्रेक नहीं कर पाएंगे, और आपको Fixed Deposit पर आपको इंटरेस्ट मिलता रहेगा।

 इसे भी पढ़े: Axis Bank credit card kaise apply karen? 

Physical Document (ITR & Business Doc.)

ये दूसरा प्रोसेस कुछ लोगो के लिए हार्ड हो सकता है, वो इसलिए की इस प्रोसेस से अप्लाई करते वक़्त 80-90 प्रतिशत लोग फ़ैल हो जाते है, क्यूंकि हर किसी के पास 6lakh+ का ITR (Income Tax Return) नहीं  होता है, अगर हो भी गया तो भी बैंक आपको आपका cibil score देखकर ही card ऑफर करेगा नहीं तो ITR का कोई फायदा नहीं होता।

अगर आपके पास Business documents (GST…etc) है, तो भी चांस काम ही होता हैं, कुल मिलकर कार्ड बड़े बिज़नेस पर्सन को ही मिलता है.

- Advertisement -

Pre-Approved Offer

ये प्रोसेस offer ज्यादातर privates बैंक ही देते है, जैसे – Axis Bank, ICICI, HDFC Bank ….etc, Govt. Bank में ये offer कुछ खास ग्राहकों को ही मिलता हैं, अब बात ये है की ये ऑफर आपको कैसे मिल सकेगा?

simple है, आपको अपने एकाउंट्स में एक best amount savings के तोर पे रखना होगा, रखना मतलब ये नहीं की पैसा दाल कर छोड़ दें, आपको ट्रांज़ैक्शन भी करना पड़ेगा, में आपसे कहूंगा की आप अपने Debit card के जरिये ही ट्रांज़ैक्शन करें, ताकि बैंक को लगे की उसे आपको credit card देकर प्रॉफिट ही होगा, जब profit  होगा तो बैंक आपको ऑफर तो देगा ही।

 इसे भी पढ़े: Transfer Money Credit Card to Bank Account Free – In Hindi

FAQ/अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

 

हर किसी को credit card न मिलने की वजह क्या हैं?

देखिये में आपको सिंपल सब्दो में बता दूँ की मानलो आपके पास डाक्यूमेंट्स नहीं है और नहीं अपने कभी कोई लोन लिए है और नहीं SIP में इन्वेस्ट करते है ताकि आपका cibil score सही हो तो अब आप ही सोचिये की बैंक आपको किस बेसिस पर कार्ड ऑफर करेगा, बैंक को लगना तो चाहिए की आप कार्ड की बिल पेमेंट टाइम से कर पाएंगे तभी वो आपको कार्ड ऑफर करेगा।

बैंक Credit Card क्या देखकर देता है?

बैंक आपको Loan या फिर Credit Card आपका cibil score देखकर ही देता है.

कौनसा प्रोसेस आपके लिए बेस्ट रहेगा?

अगर आपको credit card एक नार्मल यूज़ करने के लिए चाहिए तो आप FD के जरिये ले सकते हैं. नहीं तो मैं आपसे कहूंगा की आप Pre-Approved Offer Credit Card के लिए wait करें।

ITR क्या होता हैं ?

ITR (Income Tax Return), ये आपकी income का proof होता है.

इसे भी पढ़े: How to pay Credit Card Bill using Paytm wallet – in Hindi

उम्मीद करता हूँ की इस प्रोसेस से आपको क्रेडिट कार्ड लेना आसान हो जायेगा, क्रेडिट कार्ड लेने के तरीके तो यही है मगर बस इसके साथ मैंने अपना पर्सनल experience भी शेयर किया ताकि आपको और भी आसानी हो सके।

अगर आपको इन प्रोसेस में कोई प्रॉब्लम होती है निचे कमेंट करके जरूर पूछे और हाँ इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करे ताकि उन्हें भी क्रेडिट कार्ड लेना आसान हो सके।

😉 Keep Smile 🙂 

- Advertisement -
Ankush Gupta
Ankush Guptahttp://moneymakingmantra.in
Ankush Kumar is the Founder of Market Money. He is an expert in Banking and Finance. He has appeared in B.Com (Banking & Finance) From Govt. College in Lucknow.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular