HomeBlogHow to pay Credit Card Bill using Paytm wallet - in Hindi

How to pay Credit Card Bill using Paytm wallet – in Hindi

दोस्तों अगर आप Paytm यूजर हैं, और अपने Credit कार्ड का बिल पेटम के जरिये करना पसंद करते है, तो इस पोस्ट/आर्टिकल को पढ़ने के बाद paytm आपका और पसन्दीदा ऐप्प हो जायेगा।

आपको बता दू की हल ही में Paytm में नया फीचर्स ऐड किया है, जो की है अब आप Paytm Wallet के जरिये अपने Credit Card का Bill पेमेंट कर सकते हैं, वैसे अगर पुराने पेटीएम यूजर होंगे तो आपको पता होगा की ये फीचर्स पहले नहीं था.

Paytm Wallet se Bill Payment karne ke fayede?

ये फयदा आपको तभी मिलेगा जब आपके पास एक से अधिक Credit Card होंगे, मान लीजिये बिल पेमेंट के समय आपके पास पैसे नहीं है, और पेमेंट न करने पर आपको पता ही Credit Card के कितने साइड इफेक्ट्स है, पेमेंट करना तो बहुत जरुरी ही हैं,

तो उस समय आप अपने दूसरे क्रेडिट कार्ड से paytm wallet में पैसे add करके, दूसरे कार्ड का bill pay आसानी से कर सकते है.

Note: Paytm Wallet में credit card से पैसे add करने पर आपको तक़रीबन 2-3 प्रतिशत तक चार्ज देना पद सकता है.

- Advertisement -

Paytm Wallet se Credit Card ka bill payment kese kare?

paytm wallet से payment करने  सबसे पहले आपको Paytm App Open करना होगा,

  • Bill Payment के ऑप्शन Credit Card Bill का ऑप्शन मिल जायेगा आपको उसपे क्लिक कर देना हैं,
  • उसके बाद आपको अपने Credit Card की detail (Card No., Expiry, cvv) भरना होगा,
  • Proceed करने के बाद आपको paytment option में Paytm Wallet का ऑप्शन नजर आ जयेगा,
  • Pay करते ही पेमेंट सक्सेसफुल, (6 घंटे के अंदर ये अमाउंट आपके कार्ड में जमा हो जयेगा)
  • आगे फिर आप वैसे ही अपने कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे।

उम्मीद करता हूँ आपको हमारी दी गयी जानकारी से काफी फायदा मिला होगा, अगर ये आर्टिकल काम का रहा है तो निचे कमेंट जरूर करें।

Top 10 Dividend Paying Stocks in Share Market

- Advertisement -
Ankush Gupta
Ankush Guptahttp://moneymakingmantra.in
Ankush Kumar is the Founder of Market Money. He is an expert in Banking and Finance. He has appeared in B.Com (Banking & Finance) From Govt. College in Lucknow.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular